रायबरेली:दो भाईयों में विवाद बढ़ा एक ने दुसरे के घर बोला धावा, हवाई फायरिंग
खीरों-रायबरेली।कालीखेड़ा मजरे भीतरगाँव में तीन दिन पूर्व दो भाइयों में मारपीट हो गई थी।इस बात से नाराज एक भाई के साले ने बुधवार की दोपहर को अपने साथ आठ अज्ञात बाइक सवार युवकों को लेकर दूसरे भाई के घर पर हमला कर दिया । दूसरे भाई के घर में घुसकर परिवारजनों के साथ मारपीट व तोड़फोड़ की । शोर सुनकर ग्रामीणों के पहुँचने पर हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके