लखनऊ:चीनी मिलों में संविदा के आधार पर तैनाती के लिए आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लि. के अन्तर्गत वर्तमान में तीन चीनी मिलें यथा- मोहिउद्दीनपुर (जनपद-मेरठ), पिपराईच (जनपद-गोरखपुर) एवं मुण्डेरवा (जनपद-बस्ती) संचालित है। इन चीनी मिलों में विभिन्न पदों पर संविदा (कान्ट्रेक्ट) के आधार पर संहत वेतन पर, चीनी मिल व कोजन प्लान्ट के संचालनध्कार्यकलापों का अनुभव रखने वाले सक्षम एवं योग्य अभ्यर्थियों को तैनात किये जाने हेतु विज्ञप्ति जारी की गई है। विज्ञप्ति के अनुसार प्रधान प्रबंधक, मुख्य