हरदोई: आम का बौर निकलने से लेकर फल लगने तक की अवस्था काफी संवेदनशील होती है:- सुरेश
हरदोई जिला उद्यान अधिकारी सुरेश कुमार ने आम बागवानों से कहा है कि प्रदेश में आम के गुणवत्तायुक्त उत्पादन के सम सामायिक महत्व के कीट एवं रोगों का उचित समय पर प्रबन्धन अत्यन्त आवश्यक है क्योकि बौर निकलने से लेकर फल लगने तक की अवस्था काफी संवेदनशील होती है और वर्तमान में आम की फसल को मुख्य रूप से भुनगा एवं मिज कीट तथा खर्रा रोग से क्षति पहुंचने की