लड़की होने की नहीं है कोई निशानी, कैसे पूरी होगी ललिता से ललित बनने की चाहत
(जी.एन.एस) ता. 05 मुंबई वह ललिता से ललित + बनना चाहती हैं। इसके लिए उन्हें अपने विभाग से भी जूझना पड़ा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ललिता के पक्ष में पैरवी भी की लेकिन उन्हें 1995 में जब वह 7 वर्ष की थीं, तब हुई एक सर्जरी में डॉक्टर ने ट्यूमर समझकर ललिता के दाहिने अंडकोष को निकाल दिया था। बीड जिले की कॉन्स्टेबल ललिता साल्वे द्वारा सेक्स चेंज के लिए