मीरजापुर-प्रयागराज जिले के किसानों की सिंचाई हेतु अदवा बांध से छोड़ा जा रहा पानी
मीरजापुर। हलिया क्षेत्र के अदवा बांध से शुक्रवार सुबह से ही प्रयागराज जिले के मेजा क्षेत्र के किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए अदवा बांध से एक गेट को खोलकर अदवा नदी में 700 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है। अदवा नदी के जरिए पानी बेलन बरौंधा बांध में पहुंचाया जा रहा है जहां से प्रयागराज जिले के मेजा क्षेत्र के लिए निकली नहर से सिंचाई के