गोंडा:पहले दलित की छत नहीं लगने दी,फिर पीटा,शिकायत
गोंडा।जिले के कोतवाली करनैलगंज कोतवाली अंतर्गतएक गाँव में एक व्यक्ति ने दबंगो द्वारा छत न लगाने देने की शिकायत पुलिस से की है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बबुरास के मजरा पांडेय पुरवा निवासी जगजीवन द्वारा कोतवाली पुलिस को दिये अपनी तहरीर के वह मजदूरी पेशा व्यक्ति है। सरकार द्वारा उसे प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया गया था। जिसका निर्माण वह अपने पैतृक आबादी की भूमि में करवा रहा है। आवास की