रायबरेली:राजकीय सम्मान के साथ शहीद सूबेदार रामशंकर द्विवेदी का हुआ अन्तिम संस्कार
लालगंज- रायबरेली।दैवीय दुर्घटना मे शहीद हुये जगन्नाथ पुर मजरे निसगर निवासी सूबेदार रामशंकर द्विवेदी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देकर उनके भाई शिवशंकर द्विवेदी ने भूलोक से विदा किया।उनका अन्तिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ निसगर गंगा घाट पर किया गया।उनके साथी फौजी सिपाहियों ने उन्हे सलामी देकर ससम्मान इस दुनिया से विदा किया।इस मौके पर विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह,पूर्व विधायक अषोक सिंह,दिव्याम्बर सिंह,धीरूमिश्रा,अनूप पाण्डेय आदि सैकडो लोग मौजूद रहे।इसके