लखनऊ:घर के बाहर खेल रहा मासूम सदिग्धं परिस्थितियों में हुआ लापता
(जीएनएस) लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव में बुद्ववार की शाम घर के बाहर खेल रहा मासूम सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गया।काफी खोजबीन के बाद भी मासूम का पता ना चलने पर पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत कर लापता मासूम बेटे को तलाशने की गुहार लगायी है। पुलिस गुमशुदगी कर मासूम की तलाश में जुट गयी है। मोहनलालगंज के फत्तेखेड़ा गांव निवासी ओम प्रकाश ने बताया उनका