कुशीनगर:स्कार्पियो वाहन से छिपा कर ले अवैध रुप से जायी जा रही अग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जनपद में अवैध शराब बिक्री व निष्कर्षण व परिवहन के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वृहस्पति वार को थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा समऊर चौकी के पास से एक अदद स्कार्पियो ओ आर 09 के 4242 से छिपा कर अवैध रुप से ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब की 192 शीशी मैकडावल (प्रत्येक शीशी में 180 ML), 96 शीशी रायलस्टेग