कुशीनगर:ट्रक वाहन से बध हेतु तस्करी कर ले जायी जा रही 24 राशि गोवंश बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
– कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में में गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज वृहस्पति वार को थाना हाटा की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ढाढा बुजुर्ग एनएच 28 थरुआडीह के पास से एक अदद ट्रक वाहन नम्बर यूपी 23 टी 0785 से तस्करी कर ले जायी जा रही 24 राशि गोवंशीय पशुओं की बरामदगी की गयी! तथा मौके पर