बहरोड़ की पूर्व ईओ मनीषा यादव के पति सतपाल यादव ने आत्महत्या
जयपुर (G.N.S)। शहर के शास्त्री नगर में गुरुवार को अलवर के बहरोड़ की पूर्व ईओ मनीषा यादव के पति सतपाल यादव ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बहरोड़ की पूर्व ईओ मनीषा यादव ससुराल बहरोड़ के बाटखानी गांव में है। अगस्त 2020 में ठेकेदार का बिल पास करने में रिश्वत के मामले में वह कई दिनों तक जेल में