परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया, सभी एक ही कॉलेज के कर्मचारी हैं
जयपुर (G.N.S)। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने रेलवे भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक गिरोह के एक कॉलेज के 6 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी परीक्षार्थियों से प्रतियोगी परीक्षाओं में पास करवाने की गारंटी देकर उन्हें नकल कराने के लिए तीन से पांच लाख रुपए वसूलते थे। डीसीपी हरेंद्र महावर ने बताया कि टीसीएस कम्पनी के मैनेजर शिवशंकर सैनी ने सांगानेर सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।