माँ शबन से मिलने रामपुर जेल पहुंचा बेटा ताज,मंज़र देखने वालों की आँख में छलक आये आंसू
बेटे को सीने से लगाकर रो पड़ी शबनम,कहा बेटा पढ़लिख कर अच्छा इंसान बनना,,शबनम ने फिर खुद को बताया बेगुनाह !,मामले की सीबीआई जाँच कराने की मांग,,शबनम क्रांतिकारी नहीं, जो हंसते हुए फांसी पर झूल जाए !रामपुर !!(तारिक़ खान पँछी),मां-बाप समेत सात परिवारजनों को नशा देकर कुलहाड़ी से कत्ल करने वाली बावनखेड़ी की शबनम रामपुर जेल में बंद है।रविवार की दोपहर जेल में बंद शबनम से उसके बेटे ने रामपुर