सुल्तानपुर: गोमती मित्रों का सबसे करुण निवेदन,मां गोमती की रक्षा को सौंपें तन मन
सुल्तानपुर।गोमती मित्र मंडल परिवार पूर्णरूपेण आदि गंगा मां गोमती की निर्मलता अविरलता एवं प्रकृति संरक्षण के प्रति सतत प्रयत्नशील है और अब गोमती मित्रों ने जनपद वासियों से भी माँ गोमती की रक्षा के निमित्त होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने और उसे गति प्रदान करने का निवेदन किया है,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा की हमसे जो बन