सुल्तानपुर:धनपतगंज ब्लाक परिसर में लगा श्रम विभाग का कैम्प, श्रमिकों ने करवाया पंजीकरण
कूरेभार / सुल्तानपुर। स्थानीय ब्लाक धनपतगंज परिसर में श्रम विभाग के द्वारा श्रमिक पंजीकरण कैम्प का आयोजन ए. पी.ओ.मनरेगा मृत्युंजय श्रीवास्तव के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें सैकड़ो मनरेगा जॉब कार्ड धारकों ने अपना पंजीयन कराया। ए. पी.ओ.आये हुए सभी मनरेगा श्रमिको को पंजीकरण से होने वाले लाभ के बारे में बताया।श्रम विभाग सुलतानपुर से विभागीय कर्मचारी मक्खन लाल ने पंजीकरण किया। ए. पी.ओ.मृत्युंजय श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा