मीरजापुर:आगामी नवरात्र में पूर्व से अधिक चाकचौबंद सुरक्षा के होंगे इंतेज़ाम : -एसपी सिटी
मीरजापुर। आगामी बासंतिक नवरात्र मेला के दृष्टिगत पुलिसअधीक्षक नगर संजय वर्मा ने तमाम सुरक्षा बिंदुओं का स्थली निरीक्षण किया है। गुरुवार की दोपहर को एसपीसिटी ने सीओ सिटी प्रभात कुमार व स्थानीय कोतवाली की पुलिसबल के साथ आगामी बासंतिक नवरात्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती किस प्रकार की जाय इसके लिए विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गलियों व गंगाघाटों पर धूमकर स्थली निरीक्षण किया। चलभाष पर बात करते हुए उन्होंने