गोण्डा:ज्वेलरी से भरा बैग लौटाकर,पुलिस ने पेश की इमानदारी की मिसाल
गोण्डा। जिले के धानेपुर थाने हेड कांस्टेबल द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान राह में मिले ज्वेलरी से भरे बैग को उसके स्वामी को वापस लौटाकर इमानदारी दारी की मिसाल पेश की है। धानेपुर के प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज पुलिस के इस कार्य की सराहना करते हुये बताया कि, हेड कांस्टेबल रामानंद यादव व मुरलीधर मिश्रा क्षेत्र भ्रमण पर थे कि, इटियाथोक रोड पर दुर्गा मंदिर के पास एक थैला पड़ा