मीरज़ापुर में जहरीली शराब का कहर,4 की मौत से मचा हड़कंप
*पुलिस ने शराब के अड्डे पर छापेमारी कर एक को किया गिरफ्तार, अन्य लोगों की तलाश जारी, मामले में मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश (संतोष देव गिरि) मीरज़ापुर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा होने और होली का त्योहार सन्निकट देख अवैध शराब कारोबारियों की सक्रियता बढ़ चली है। मीरज़ापुर जिले के नेवढ़िया गांव में जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत ने पुलिस और आबकारी विभाग के सक्रियता की