Home देश युपी रामपुर:व्यापारी हमारी आन,बान,शान,इनके हितों मे समस्या का समाधान कराते थे ,कराते रहेंगे-संदीप...
रामपुर:व्यापारी हमारी आन,बान,शान,इनके हितों मे समस्या का समाधान कराते थे ,कराते रहेंगे-संदीप सोनी
बिगड़ती अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कराना भारतवर्ष के व्यापारियों का प्रथम लक्ष्य,रामपुर संवाद/उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से नरपत नगर स्वार में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जिला संयोजक सलविंदर विराट, नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन, युवा नगर अध्यक्ष पुलकित अग्रवाल सहित तमाम पदाधिकारियों का ढोल नगाड़ों