तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कमल हासन की पार्टी
(जी.एन.एस) ता. 09 तमिलनाडु अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम (MNM) ने अपने दो सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे का काम पूरा कर लिया है। तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को होने वाले चुनाव में MNM 234 में से 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। MNM ने सरतकुमार की आल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का