जेल प्रहरियों ने वेतन विसंगति के विरोध में काली पट्टी बांधकर मैस का बहिष्कार किया,पुलिस के समान वेतनमान की मांग
जोधपुर (G.N.S)। केन्द्रीय कारागृह जोधपुर के जेल प्रहरियों ने आज सुबह वेतन विसंगति के विरोध में काली पट्टी बांधकर मैस का बहिष्कार किया। उन्होंने कार्य तो किया, लेकिन खाना नहीं खाया। जेल प्रहरियों की मांग है कि पुलिस के समान ही उनका वेतनमान किया जाये। इसके बाद उन्होंने जेल महानिदेशक के नाम का एक ज्ञापन भी सौंपा। जेल प्रहरियों ने बताया कि पांचवें वेतन आयोग के समय से चली आ