कुशीनगर में चार दिवसीय पारस्परिक मेला 22 से
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मेंउप कृषि निदेशक चौधरी अरूण कुमार ने बताया कि दिनांक 22 से 25 मार्च, 2021 को समय प्रातः 10.00 बजे, स्थान बुद्वा पार्क रविन्द्र नगर पडरौना, कुशीनगर चार दिवसीय पारम्परिक मेला/ महोत्सव को आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कृषि उत्पादन में स्थाई एवं नियमित वृद्धि, कृषकों की आय में वृद्वि, कृषकों के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर उन्नयन तथा शासन द्वारा किसानों के हितार्थ