सुलतानपुर:आवास का पैसा धोखाधड़ी करके ग्राम पंचायत अधिकारी ने भेजा दिया दूसरे के खाते में कागज आवास दिखाया कम्पलिट
दोस्तपुर/सुलतानपुर।मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसिया पारा विकास खंड अखंड नगर इमारता देवी पत्नी रामकिशोर प्रधान मंत्री आवास की धनराशि लाभार्थी के खाते में ना भेज कर अपने खास व्यक्ति के बैंक खाते में हस्तांतरित करवा। पीड़िता आवास के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं जबकि पीड़िता का कहना है कि न्यू भरी जा चुकी है लेकिन पैसा ना आने के कारण से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा