फतेहपुर:दबंगों ने किया हमला मारपीट में भाई बहन चोटहिल,बेखौफ दबंगों को नहीं कानून का भय
(जीएनएस) फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले सुखबीर सिंह अपने मजदूर महेश मौर्या के साथ खेतों से घर की ओर आ रहे थे रास्ते में रोशन सिंह वैश्य के घर के सामने गांव के ही दबंग पुत्र भोलू सिंह चैहान पुत्र शिवकुमार, टिल्ली उर्फ शुभम पुत्र रामलाल सिंह चैहान एवं रिंशू सिंह पुत्र नान बाबू सिंह ने सुखबीर सिंaह को रोक लिया एवं गाली गलौज करने लगे। विरोध करने