असम की 39 सीटों पर दूसरे फेज में 73.03% मतदान हुआ
असम (G.N.S)। असम की 39 सीटों पर दूसरे फेज में गुरुवार को 73.03% मतदान हुआ है। इन सीटों पर 345 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं। दूसरे फेज में 4 मंत्री और डिप्टी स्पीकर भी चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरे फेज की 39 में से 15 सीटें बराक वैली की हैं, जो बांग्लादेश की सीमा लगती है। दूसरे फेज में धोलाई सीट से मंत्री परिमल सुकलाबैद्य बीजेपी के टिकट पर