शाहजहांपुर: चोरी के लाखों के जेवर बरामद, शातिर चोर गिरफ्तार
मुबारक अली (जी एन एस)शाहजहांपुर साउथ सिटी एक्सटेंशन के मकान से ताला तोड़कर हुए लाखों की चोरी का खुलासा लाखों के जेवर सहित शातिर चोर गिरफ्तार। साउथ सिटी एक्सटेंशन अपना घर बंद करके कुशीनगर गए थे 28 मार्च को उन्हें सूचना मिली कि उसके बाहर के ताले टूटे हुए हैं और चोरी हो गई है तथा घर से काफी मात्रा में जेवर चोरी हो गया प्रांशु शर्मा निवासी साउथ सिटी