बाराबंकी:एक ही परिवार के लोग 25 वर्षों से लगातार कर रहे प्रधानी
रामनगर बाराबंकी। विकास व भाईचारे के दम पर विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत शाहपुर चकबहेरवा में विगत 25 वर्षों से लगातार प्रधान की बागडोर एक ही घराने में रही है अब छठी बार भी इसी परिवार की दो बार ग्राम प्रधान रही उत्तम कुमारी वर्मा तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।बताते चलें कि विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत शाहपुर चक बहेरवा में बंजरिया शाहपुर तथा इमलिहा गांव आते हैं। यहां