पीलीभीत:नेपाल गोलीबारी में घायल गुरमेल सिंह की भी इलाज के दौरान मौत
(जीएनएस) पीलीभीत। वमनपुर भागीरत निवासी गुरमेलप1 सिंह कईं सप्ताह पूर्व नेपाली बॉर्डर पर हुए गोलीबारी में घायल हो गए थे आज पूर्व विधायक पीतमराम सपा नेताओं के साथ पहुंचकर शोक सवेंदना व्यक्त की साथ इस दौरान सपा नेता तौफीक खान ,सछास के नि.जिलाध्यक्ष नोमान अली वारसी,सपा नेता हाजी लाडले,आशीष सिंह उर्फ पप्पू,सुल्तान गाजी,इमरान,सैंकी आदि दर्जनो सपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर सवेंदना प्रकट की पूर्व विधायक ने कहा कि इस दुःख की