गोंडा: खुद ही बीमार हैं करनैलगंज सीएचसी की एम्बुलेंस व्यवस्था
गोंडा। स्वास्थ्य विभाग में सबसे बेहतर सुविधा देने वाली एंबुलेंस व्यवस्था करनैलगंज में खुद बीमार पड़ गई है। महिलाओं को प्रसव या बीमारी के दौरान अस्पताल तक लाने व घर तक छोड़ने की सुविधा देने वाली 102 एम्बुलेंस के साथ ही तीन छोटी एम्बुलेंस वाहन मामूली मरम्मत के अभाव में बेकार साबित हो रही हैं। करनैलगंज अस्पताल परिसर के बाहर दो वाहन एंबुलेंस 102 जो मामूली खराबी के चलते खड़ी