रायबरेली: देवेंद्र के निधन से समाज एवं पत्रकारिता जगत को अपूर्णीय क्षति पहुंची-ओम प्रकाश मिश्रा
—*पत्रकारिता जगत में देवेंद्र थे मील के पत्थर-धीरज श्रीवास्तव* —-*वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र श्रीवास्तव के निधन पर पत्रकारों ने जताया शोक* —मान्यता प्राप्त पत्रकार देवेन्द्र श्रीवास्तव के निधन पर जीएनएस कार्यालय लखनउ में हुई शोक सभा रायबरेली। एक जुझारू पत्रकार के आकस्मिक निधन पर जनपद के समस्त पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ी हुयी है। वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र श्रीवास्तव के निधन के बाद शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन राष्ट्रीय