कुशीनगर में यकायक बस स्टार्ट होने से बस चालक हुई मौत
कुशीनगर ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कसया थाना क्षेत्र के खेसारी गिदहा में शुक्रवार की सुबह एक चालक बस के नीचे सोकर इंजन में आयी खराबी को ठीक कर रहा था कि यकायक बस स्टार्ट हो गई और उसके नीचे दबने से बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई। चालक को रौंदते हुये एक व्यक्ति के दीवार से टकराने के बाद ही बस बंद हुई। जिले के कसया थाना