पुलिस ने पशुओं के चारे वाले एक मकान से 1 हजार 728 अवैध देसी शराब के पव्वे जब्त किए
सीकर (G.N.S)। जिले के पिपली गांव में पुलिस ने पशुओं के चारे वाले एक पुराने मकान से 1 हजार 728 अवैध देसी शराब के पव्वे जब्त किए गए। बलारा थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि मुखबिर से पिपली गांव निवासी महेन्द्र कुमार जाट के मकान में बड़ी मात्रा में अवैध शराब रखी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने महेन्द्र के घर पहुंचकर मकान की तलाशी ली, वहां