अभ्यास के लिए जा रहे हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर से गिरा राकेटनुमा बम एयरफोर्स ने सर्च ऑपरेशन कर 24 घंटे में ढूंढ़ निकाला
जोधपुर (G.N.S)। जोधपुर से जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए जा रहे हल्के लड़ाकू हेलिकॉप्टर से शुक्रवार दोपहर एक राकेटनुमा बम नीचे गिरा था। जिसे एयरफोर्स ने पुलिस और क्षेत्र के सरपंचों की मदद से पूरे क्षेत्र में व्यापक खोज अभियान चलाकर करीब 24 घंटे में सही सलामत ढूंढ़ लिया। एयरफोर्स के अधिकारियों ने शनिवार को हेलिकॉप्टर से गिरे बम को चांचलवा के इस्लाम नगर गांव के