लखनऊ:मौलाना खालिद रशीद ने कोविड वैक्सीन लगवायी
(जीएनएस) लखनऊ। मौलाना खालिद रशीद फंरगी महली इमाम ईदगाह लखनऊ ने अपने साथियों के साथ फहमीना अस्पताल लखनऊ में कोविड-19 की वैक्सीन लगवायी। मौलाना फरंगी महली के साथ समीर आलम, सऊद रईस, कलीम मुस्तफा सिद्दीकी, सै0 खालिद, शेख राशिद अली मीनाई, अदनान खाॅ, खालिद उमर ने भी वक्सीन लगवायी।