मीरजापुर:ऑनलाइन दर्शन को लेकर पण्डा समाज व जिला प्रशासन ने रखा अपना पक्ष
विन्ध्याचल, मीरजापुर। ऑनलाइन दर्शन कराने को लेकर विन्ध्यवासिनी मन्दिर के गर्भगृह में कैमरा लगाने को लेकर विगत दो दिनों से पण्डा समाज व जिला प्रशासन आमने सामने खड़ा है। दी दिनों में दोनों पक्षों से लोग आपस में कई बैठक किये, पर अभी तक एकमत नहीं हो सके। एक ओर जिला प्रशासन के तरफ से विन्ध्य विकास परिषद के सचिव नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह कहना है कि वर्तमान समय