Home देश युपी मीरजापुर:कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र के भाई प्रोफेसर सर्वेश्वर राम मिश्र नहीं रहे-जिले...
मीरजापुर:कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र के भाई प्रोफेसर सर्वेश्वर राम मिश्र नहीं रहे-जिले के लोग शोक-संतप्त,विंध्य क्षेत्र से श्रद्धांजलि
मीरजापुर। विन्ध्याचल मण्डल के कमिश्नर योगेश्वर राम के अग्रज प्रोफेसर सर्वेश्वर राम मिश्र का असामयिक निधन नवरात्र के दूसरे दिन बुधवार बुधवार को हो गया। वे 62 वर्ष के थे। सर्वेश्वर राम मिश्र सेवानिवृत्ति के बाद कानपुर में रहते थे। कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे। मूल रूप से मिर्जापुर की सीमा से लगे मेजा (प्रयागराज) के मदरा ग्राम के यशस्वी परिवार के स्व सर्वेश्वर राम मिश्र के