हरदोई :दो जगह आग लगने से गेहूं की फसल जली
(जीएनएस) हरदोई । बघौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गोंडाराव के मजरा रोहापार व मरेउरा में आज दोपहर खेतों में अज्ञात कारण से आग लग गई। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों से आग बुझाई, लेकिन तब तक दोनों जगह लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जल चुकी थी। ग्राम रोहापार निवासी मुनकू आज दोपहर गांव में स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डालने गया था। इसी बीच खेत में खड़ी गेहूं की