कुशीनगर में कुछ मनबढो की मानसिकता बदली, अपनी मांग मनवाने के लिए चढ़ जाते हैं पानी की टंकी पर
कुशीनगर – ! उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम तिवारी पट्टी में उस समय असहज स्थिति पैदा हो गई, जब गांव का निवासी एक व्यक्ति आईटीआई कॉलेज के परिसर में बने पानी टंकी के ऊपर चढ़ गया और कुद कर जान देने की धमकी देंने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुच गई। 14 घण्टे बाद भी उसे उतारने में सफलता नही मिली है।