शाहजहांपुर:डीएम के आदेश पर सट्टा किंग की संपत्ति जप्त की कार्रवाई तेज
मुबारक अली (जी एन एस)शाहजहांपुर। देव व्यास उर्फ बेदी जिले का टॉप 10 सट्टा किंग की संपत्ति को पुलिस ने डीएम के आदेश पर सप्त करने की कार्रवाई की तेज। संजय कुमार एसपी सिटी ने बताया कि वेदव्यास उर्फ बेदी जिले का टॉप 10 सटोरिया है 1 साल से पुलिस ने इस पर कड़ी कार्रवाई की है इसकी गिरफ्तारी भी हुई है इसके खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज है जिसमें