Home देश युपी विन्ध्याचल : विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर तीर्थपुरोहित के छद्मवेषधारी दर्शनार्थी को मन्दिर सुरक्षा...
विन्ध्याचल : विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर तीर्थपुरोहित के छद्मवेषधारी दर्शनार्थी को मन्दिर सुरक्षा प्रभारी ने नीचे उतारा
मीरजापुर। मध्यान्ह आरती के समय एक व्यक्ति लालकुर्ता व चेहरे पर मास्क लगाकर झांंकी के पास पहुंंचकर दर्शन किया। दर्शन के पश्चात चरणामृत लेने छोटे ख़ज़ाने पर पहुंचा। उसी वक़्त मन्दिर सुरक्षा प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव मय फोर्स मन्दिर पर निरीक्षण कर रहे थे। पण्डासमाज द्वारा जारी निर्देश जिसमे 21 अप्रैल तक दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर पर प्रवेश करना पूर्णरूप से प्रतिबंधित है। इसी के अनुपालन में उनकी