पीलीभीत:भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष को पश्चिम बंगाल बुलाया
— बंगाल की छोटी रैलियों में दिखेगी पीलीभीत की व्यूह रचना—– काकदीप विस की जिम्मेदारी पूरी कर हाल में हुई थी वापसी (जीएनएस) पीलीभीत। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता बंगाल की काकदीप विधान सभा के चुनाव प्रचार की कमान सफलतापूर्वक निभा कर यहां पहुंच गए थे। उनकी कार्य कुशलता से प्रभावित होकर भाजपा नेतृत्व ने उन्हें फिर से बंगाल बुलाया है। ताकि तय हुई छोटी रैलियों की व्यूह रचना