रायबरेली: मानवता की मिसाल पेस कर रही है रेलकोच मजदूर संघ
लालगंज-रायबरेली।वर्तमान मे कोरोना जैसी महामारी के बीच जहां लोग अपने घरों मे दुबक कर बैठ गये है।वहीं लालगंज क्षेत्र की आधुनिक रेलकोच कारखाने की भारतीय मजदूर संघ मानवता का कार्य करने मे जुटी है।बीएमएस के चाहे कार्यकारी अध्यक्ष आदर्स सिंह बघेल की बात हो या महामंत्री सुसील गुप्ता की,दोनों लीडर कर्मचारियों व उनके परिजनों के प्रति पूरी सहानुभूति बरत रहे है।मजदूर संघ ने वर्तमान मे रेलकोच के दो कर्मचारियों के