लखनऊ : लॉक डाउन में पुलिस कर्मियों ने बंद होटल का शटर उठाकर की तोड़फोड़ कर्मचारी को पीटा
बाज़ार खाला थाने के पुलिस कर्मियों की दबंगई आई सामने CCTV कैमरो में कैद हुई पुलिस कर्मियों की दबंगईलखनऊ । बाजार खाला थाने की पुलिस की लॉकडाउन के दौरान बर्बरता सामने आई है। खाला के थाने के तीन पुलिसकर्मियों ने रविवार की दोपहर बिलोचपुरा में स्थित एक खाने के होटल का शटर उठाकर लाठी से तोड़फोड़ करने के बाद बंद होटल के कर्मचारी को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीट दिया।