लखनऊ:दस दिन में 44 दवा के अवैध कारोबारी अरेस्ट,लगेगा एनएसए
—687 वायल रेमड़े सिविर और 340 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद (जीएनएस) लखनऊ। आपदा को अवैध कमाई का जरिया बनाने वालों पर सरकार की नजर टेढ़ी है। दवा की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी अभियान में बीते दस दिनों में 44 पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। पुलिस ने कालाबाजारी करने वाले 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 687 रेमडिसिवीर इंजेक्शन, 340 ऑक्सीजन सिलेंडर, नौ लाख 42 हजार 660