प्रयागराज :नवनिर्वाचित पार्षद फसाहत हुसैन को महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने शपथ दिलाई
( रवि शंकर द्विवेदी) प्रयागराज- नगर निगम वार्ड संख्या 57 में स्वः एहतेशाम रिजवी पार्षद की मृत्यु के उपरांत रिक्त हुए पद के चुनाव में नवनिर्वाचित फसाहत हुसैन विजय हुए जिसके उपरांत आज नगर निगम प्रयागराज सदन हाल में में महापौर ने शपथ दिलाई व बधाई दी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इसी क्रम में नगर आयुक्त प्रयागराज व मा० पार्षदगणों ने भी बधाइयां दी ।तत्पश्चात मा० महापौर