गोण्डा:भ्रष्ट प्रधान व सचिव ने हड़पा पशुशेड का पैसा
गोण्डा। जनपद में सरकारी धन की लूट में अव्वल रहने वाला विकास खण्ड मुजेहना इन दिनों काफी चर्चा में है, यहां से कभी मनरेगा के जरिये तो कभी मार्ग निर्माण के नाम पर की गयी लूट के खुलासे होते रहे हैं। अब जैसे ही नये कार्यकाल की शुरुवात हुयी है पिछले कार्यकाल में सरकारी धन की लूट का पिटारा एक एक कर खुलने लगा है। बता दें की विकास खण्ड