गोण्डा:ग्राम प्रधान के सहयोग से लोगों ने कराया एंटीजन टेस्ट
गोण्डा बेलसर – एंटीजन टेस्ट कराने में सकपका रहे लोगों को नवागत ग्राम प्रधान थड़क्की पट्टी परीक्षित तिवारी ने मजरों में जाकर लोगों को कोरोना महामारी के बारे में बताया और जांच कराने के लिए प्रेरित किया तब जाकर लोगों ने एंटीजन जांच कराई। टीम में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष गुप्ता डॉ शशि रचना , एएनएम पुष्पा , फार्मासिस्ट अंकुर, अमर नाथ शर्मा, एल0टी0 जय प्रकाश ओझा, रहें।