मीरजापुर:सिंचाई ड्राइवर हत्या-कांड :- दो को लिया हिरासत में आफ-लाइन टेंडर के मामले में विवाद का पुलिस को शक
*10-15 वर्षों में ठीकेदारी विवाद की फाइल खंगालने में जुटी पुलिस*SP ने खुद सिटी कोतवाली में डेरा जमाया*48 घण्टे में गिरफ्तारी न हुई तो आंदोलन की धमकी मीरजापुर। पुलिस से बेखौफ बदमाशो ने पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर रमईपट्टी में सिंचाई विभाग में कार्यरत वाहन चालक मूल चंद पाल की गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस चौकी से सटे सिंचाई विभाग के ड्राइवर मूलचन्द पाल की सरे-राह निर्मम हत्या को