बीकानेर में भारत-पाक बाॅर्डर से 300 करोड़ की हेराइन पकड़ी
बीकानेर,(G.N.S)। राजस्थान के बीकानेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बाॅर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बुधवार देर रात 54 किलो हेरोइन (मादक पदार्थ) जब्त कर तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। इस हेरोइन की कीमत 300 करोड़ आंकी जा रही है। खासबात है कि पाकिस्तान से तस्करों ने इस हेरोइन को भारत पहुंचाने के लिए पीवीसी पाइप में छुपाया और पाइप को बाॅर्डर तारबंदी से इस पार खिसका दिया। तस्करों