12 बड़े एनपीए खातों पर कार्रवाई के लिए बैंकों ने बनाई रणनीति
(जी.एन.एस) ता.20 मुंबई बैंकों ने सोमवार को 12 बड़े एनपीए वाले खातों के खिलाफ कार्वाई शुरू करने के लिए बैठक शुरू की। भारतीय रिजर्व बैंक ने इन खातों की पहचान की है। सूत्रों का कहना है कि इन खातों को दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के लिए भेजा जाना है। रिजर्व बैंक ने जिन खातों की पहचान की है, उनमें एम्टेक ऑटो पर 14,074 करोड़ रुपये, भूषण स्टील पर